रायपुर : क्या पंजाब की राह पर चल सकता है छत्तीसगढ़?

author-image
Vijay Mandge
एडिट
New Update
रायपुर :  क्या पंजाब की राह पर चल सकता है छत्तीसगढ़?

इस समय छत्तीसगढ़ की सियासत में बड़ी बैचेनी है... बैचेनी इसलिए क्योंकि प्रदेश के दो दिग्गज नेता राज्य के दौरे पर निकले है... लोगों से मुलाकात कर रहे हैं.... इसमें आपको लग सकता है कि इसमें बैचेनी की बात क्या हो सकती है... जनता ने नेताओं को चुना ही इसलिए है क्योंकि वो उनकी समस्याएं दूर कर सकें.. मगर दौरे तो अपनी जगह है लेकिन इनसे कई सियासी सवाल उठ रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में डेढ़ साल बाद होने वाले चुनाव के लिए जमीन तैयार हो रही है.. दूसरी तरफ सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या छत्तीसगढ़ पंजाब की राह पर चल निकला है... जैसा आठ महीने पहले कयास लगाए गए थे.. और ये भी कि आठ महीने पहले छत्तीसगढ़ में जो भी घटनाक्रम हुआ उसकी आंच शांत नहीं हुई है और क्या अब ये और सियासी गर्मी पैदा करने वाली है.. देखिए विशेष संवाददाता याज्ञवल्क्य मिश्रा की ये रिपोर्ट